कार गंगनहर में गिरने से तीन की मौत, एक लापता
रिश्तेदारी में तेरहवीं के कार्यक्रम में शरीक होने के लिए जा रहे एक परिवार की कार अनियंत्रित होकर गंगनहर में गिर जाने से तीन लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि एक महिला पानी में बह जाने के बाद से लापता है;
सरधना। चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ। एक रिश्तेदारी में तेरहवीं के कार्यक्रम में शरीक होने के लिए जा रहे एक परिवार की कार अनियंत्रित होकर गंगनहर में गिर जाने से तीन लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि एक महिला पानी में बह जाने के बाद से लापता है।
चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर यह हादसा मंगलवार सुबह हुआ। बताया गया है कि सरधना क्षेत्र के ग्राम सलावा निवासी हुकम सिंह का परिवार एक इंडिगो कार में सवार होकर अतरौली पिलखुवा क्षेत्र में रिश्तेदारी में एक तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहा था। कार में हुक्म सिंह, उसकी पत्नी माया देवी, सुनील पुत्र हुकम सिंह, राधा पत्नी सुनील, अनिल पुत्र हुकम सिंह, अमित पुत्र राकेश, सीमा पत्नी संजय व सुनील की डेढ़ वर्षीय पुत्री परी मौजूद थे। बताया गया है कि नानू गंगनहर पुल से आगे भलसोना की ओर जाते समय अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर गंगनहर में गिर गई।
ऐसा माना जा रहा है कि यह हादसा गाड़ी का टायर पंचर होने के कारण हुआ। इस हादसे से इलाके में कोहराम मच गया। पुलिस, राहगीर और भलसोना के ग्रामीणों ने मिलकर कार में सवार बच्ची समेत सात लोगों को निकालकर उपचार के लिए मेरठ भिजवाया। जहां हुकम सिंह, सुनील व सीमा को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि एक महिला गंगनहर के पानी में बह गई। इस बीच इंडिका के गंगनहर में गिरने व तीन लोगों की मौत की खबर तत्काल निकटवर्ती ग्राम सलावा में पहुंच गई। जिसके चलते गांव में कोहराम मच गया। परिजनों और रिश्तेदारों के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इस बीच क्रेन की मदद से गंगनहर में गिरी कार को बाहर निकाला गया।
वहीं डूबी हुई महिला की तलाश के लिए गंगनहर के पानी में गोताखोरों की मदद से अभियान शुरू किया गया। बताते चलें कि गंगनहर पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती सात दिसंबर को ही एक ट्रक गंगनहर में समा जाने से दो चालकों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लेकिन इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही बदस्तूर जारी है। यहां तक कि गन्नों से भरे ट्रक भी धड़ल्ले से चलाए जा रहे हैं।