सतना जिले में बस पलटने से तीन की मृत्यु
मध्यप्रदेश के सतना जिले में आज एक निजी यात्री बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने के कारण उसके नीचे दबने से तीन यात्रियों की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-20 13:31 GMT
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में आज एक निजी यात्री बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने के कारण उसके नीचे दबने से तीन यात्रियों की मौत हो गई।
हादसे में करीब दर्जन भर से अधिक यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।
अमरपाटन पुलिस सूत्रों ने शुरुआती सूचना के हवाले से बताया कि हिनौती से अमरपाटन जा रही एक निजी यात्री बस किरहाई गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।
बस के नीचे दब जाने के कारण तीन यात्रियों की मौत हो गई। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया है।