इराक में कार बम विस्फोट में 3 मरे
इराक के किर्कुक प्रांत के सुन्नी अरब इलाके में आज एक कार में हुए बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-13 00:09 GMT
किर्कुक। इराक के किर्कुक प्रांत के सुन्नी अरब इलाके में आज एक कार में हुए बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई। सुरक्षा सूत्रों ने इसे देश में होने वाले संसदीय चुनाव से जुड़ा हमला बताया है।
सूत्रों ने बताया कि मारे गये लोगों में दो मतदाता शामिल हैं जबकि तीसरा अल खान शहर के पास एक मतदान केंद्र का पर्यवेक्षक था।
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है। आतंकवादियों ने चुनाव के दौरान हमले की धमकी दी थी। गत वर्ष अमेरिकी नेतृत्व वाले बठबंधन सेना समर्थित इराकी सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादियों को परास्त करने के बाद पहली बार चुनाव कराया जा रहा है।