पाकिस्तान में विस्फोट से तीन मरे, पांच घायल
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में शुक्रवार को अर्द्धसैनिक बल के वाहन के पास विस्फोट से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गये।
By : एजेंसी
Update: 2020-06-19 16:31 GMT
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में शुक्रवार को अर्द्धसैनिक बल के वाहन के पास विस्फोट से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गये।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक विस्फोट की घटना गोटकी शहर के घोटा मार्केट इलाके में अर्द्धसैनिक बल ‘रेंजर’ के वाहन के समीप हुई। मृतकों में दो सुरक्षा कर्मी और एक नागरिक हैं। घायलाें को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय पुलिस ने मीडिया को बताया कि सुरक्षाकर्मी बाजार के समीप अपना वाहन खड़ा करने के बाद अपनी ड्यूटी में लगे थे , तभी यह विस्फोट हुआ। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि एक मोटरसाइकिल में शक्तिशाली विस्फोटक लगाकर रखा गया था और यह रिमोट कंट्रोल डिवाइस से जुड़ा था।
फिलहाल किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।