बेसिक लाइफ सपोर्ट पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
आईटीएस डेंटल कॉलेज में जीवन सुरक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण पहलुओं पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर ’’बेसिक लाइफ सपोर्ट’’ का आयोजन लर्नेट स्किल्स लि. और अमेरिकन हर्ट एसोसिएशन के सहयोग से किया गया;
ग्रेटर नोएडा। आईटीएस डेंटल कॉलेज में जीवन सुरक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण पहलुओं पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर ’’बेसिक लाइफ सपोर्ट’’ का आयोजन लर्नेट स्किल्स लि. और अमेरिकन हर्ट एसोसिएशन के सहयोग से किया गया।
बीएलएस बुनियादी चिकित्सा सहायता है, जो लोगों का अस्पताल पहुंचने से पहले या उन परिस्थितियों में दी जाती है, जहां चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध नहीं होती है। प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए डॉ. भारत भूषण, मुख्य प्रशिक्षणकर्ता कहा कि हर चिकित्सक के लिए “जीवन सुरक्षा’’ से सम्बंधित अचानक प्रयोग में आने वाली मूलभूत जानकारी जरूर होनी चाहिए।
इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. सचित आनंद अरोरा ने बताया कि प्रायः आम जिंदगी में कभी - कभी अचानक आपदायें जैसे- सडक दुर्घटना, रेल दुर्घटना, आग लगना, भूकम्प आना आदि समस्याओं का सामना करना पडता है।
ऐसा होने पर मौके पर घायल को सीधा लिटा दें। उसकी नब्ज देखें, गर्दन की नाडी, नाक पर हाथ लगाकर देखें कि उसकी सांसे चल रही हैं। इसके बाद उसकी छाती खत्म होने व पेट शुरू होने वाली जगह पर अपने हाथ की हथेली पर दूसरे हाथ को रखकर उसे प्रेस करें।
एक मिनट में 100 से 120 बार ऐसा करें। इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचा दें।