श्रीनगर में धमाके से 3 नागरिक घायल
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार को हुए धमाके में तीन नागरिक घायल हो गए और छह वाहनों को नुकसान पहुंचा;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-05 02:15 GMT
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार को हुए धमाके में तीन नागरिक घायल हो गए और छह वाहनों को नुकसान पहुंचा।
आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि श्रीनगर के कावदारा में करीब 12 बजकर 20 मिनट पर एक अज्ञात वस्तु से धमाका हुआ।
सूत्रों ने कहा,“ घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां अभी उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने मामले की जांच शुरु कर दी है।