बाराबंकी में तीन बच्चों की डूबने से मृत्यु
घर से खेत के लिए निकले तीन बच्चों कि तालाब में डूबकर मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चों के शवों को तालाब से निकाला।;
बाराबंकी । घर से खेत के लिए निकले तीन बच्चों कि तालाब में डूबकर मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चों के शवों को तालाब से निकाला। छानबीन के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानाकरी दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को घुंघटेर क्षेत्र के जमुआ निवासी हींगा रावत की पुत्री संजना (12) गांव के ही ज्ञानू के पुत्र प्रकाश (11) और शिवा के आठ वर्षीय पुत्र सुनील दोपहर के समय खेत जाने के लिए घर से निकले थे। देर शाम तक तीनों घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई और बच्चों की तलाश शुरू की। इस दौरान शाम के समय गांव के बाहर स्थित तालाब में तीनों बच्चों के शव पानी में उतराते मिले।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों बच्चों के शव तालाब से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजे। पुलिस का कहना है कि बच्चों के तालाब में जाने के बारे में जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।