श्योपुर में तीन सगे भाई-बहनों की तालाब में डूबने से मौत
मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में आज सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकले तीन सगे भाई-बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई
By : एजेंसी
Update: 2018-08-11 13:59 GMT
श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में आज सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकले तीन सगे भाई-बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
गसवानी थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 170 किलोमीटर दूर स्थित बड़ौदा कलां गांव के निवासी रामचंद्र आदिवासी (9), दीवान आदिवासी (7) और छाया (5) सुबह अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे। तीनों गांव के भेरुबाबा तालाब में नहाने लगे और इस दौरान डूबने से तीनों की मौत हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव निकाल लिए हैं। बताया जा रहा है कि तीनों को तैरना नहीं आता था।