गुना में तीन व्यक्तियों के शव बरामद
मध्यप्रदेश के गुना जिले में आज अलग-अलग स्थानों से तीन व्यक्तियों के शव बरामद किए गए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-05 17:49 GMT
गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले में आज अलग-अलग स्थानों से तीन व्यक्तियों के शव बरामद किए गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार रुठियाई कस्बे के समीप से गोटू (35) का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया गया।
वह पिछले कई दिनों से लापता था। वहीं सिरसी थाना क्षेत्र में एक प्राचानी निहाल देवी मंदिर के समीप से 35 दिन पुराना कंकाल बरामद किया गया, जो एक पेड पर लटका था। इसी तरह गुना रेलवे स्टेशन के समीप से पच्चीस वर्षीय एक युवक का शव बरामद किया गया है। फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस तीनों मामलों की जांच में जुटी हुई है।