अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर जिला पुलिस ने आज एक मकान पर छापा मारकर 846 पेटी अवैध शराब बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-23 19:46 GMT
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर जिला पुलिस ने आज एक मकान पर छापा मारकर 846 पेटी अवैध शराब बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आबकारी निरीक्षक प्रेमचन्द्र और कटरा कोतवाल श्रीकान्त राय की संयुक्त टीम ने सुबह जंगी रोड स्थित नटवां के पास के एक मकान पर छापा मारकर राॅयल क्राउन बिस्की की 728 पेटी (एक पेटी में 45 शीशी ) तथा अवैध देशी शराब ब्लू लायन की 118 पेटी, चार ड्रमों में रखी आठ सौ लीटर स्प्रिट, एक हजार खाली शीशियां, दस हजार रैपर, सात सौ ढक्कन और दो कारें बरामद कीं।
बरामद शराब की कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने मौके से मिर्जापुर निवासी विमल सोनी, मकान मालिक अनिल कुमार सोनी उर्फ बब्बू और अशोक कुमार गौतम को गिरफ्तार कर लिया जबकि पुलिस की भनक पाकर तीन लोग फरार हो गए।