अलवर में हत्या के आरोप में नाबालिग सहित तीन हुए गिरफ्तार
राजस्थान में अलवर जिले के रैणी पुलिस थाना क्षेत्र में अहीर बास गांव के पास पांच दिन पूर्व युवक की हत्या कर शव कुएं में डालने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-02 14:32 GMT
अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के रैणी पुलिस थाना क्षेत्र में अहीर बास गांव के पास पांच दिन पूर्व युवक की हत्या कर शव कुएं में डालने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार बदमाशों ने खेडली थाना क्षेत्र के गांव गोठडा निवासी साहुल को गत 25 जनवरी को फोन पर चोरी की भैंस देने का झांसा देकर बुलाया। बाद में बदमाशों ने युवक से 19 हजार रुपये लूट लिए और कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया।
पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को निरूद्ध करने के साथ ही अहीर बास के सुनिल यादव व अन्ता पाडा गांव के सुनिल मीणा को अलवर जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है तथा इनसे और वारदातों के खुलने की संभावना है।