मेरठ पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र में आज सुबह हुई पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हो गये,जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-04 11:37 GMT
मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र में आज सुबह हुई पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हो गये,जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर सुबह करीब पांच बजे लिसाड़ी गेट इलाके में पुलिस ने तीन बदमाशों को घेर लिया।
खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलानी शुरु कर दी और भागने का प्रयास करने गले। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें तीन बदमाश इकराम उर्फ काला, इस्लाम और सलीम घायल हो गये। तीनों घायल बदमाशों को पकड़ लिया और अस्पताल भेज दिया।
घायल बदमाशों के पास से तीन तमंचे और करीब 15 कारतूस बरामद किए गये हैं । पुलिस उनके खिलाफ दर्ज मामलों के बारे में पता लगा रही है।