दहेज हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार

त्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने मड़ियाॅंव क्षेत्र से दहेज हत्या के मामले में वांछित चल रहे तीन आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया

Update: 2017-07-02 17:44 GMT

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने मड़ियाॅंव क्षेत्र से दहेज हत्या के मामले में वांछित चल रहे तीन आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने यहांं बताया कि बाराबंकी जिले के गोसाईपुरवा मजरा टिकराहुआ निवासी हौसिला प्रसाद गिरी ने 22 जून को मड़ियांव थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था कि तीन साल पहले उन्होंने अपनी पुत्री नीतू गिरी की शादी लखनऊ के मडियांव इलाके के बसावनपुरवा निवासी सुधीर गिरी के साथ की थी।

ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज के लिए 10 लाख की माॅग कर रहे थे। मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने नीतू की हत्या कर दी। इस मामले में पति सुधीर गिरी समेत चार लोगों को नामजद किया गया था।

पुलिस ने जेठ विमलेन्द्र गिरी, सास श्रीमती शशि गिरी और जेठानी श्रीमती रेखा गिरी को गिरफ्तार कर लिया। सुधीर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

Tags:    

Similar News