मोबाइल एवं नकदी लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान में अलवर जिले के फूलबाग थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज श्रमिकों को कट्टा दिखाकर नगदी एवं मोबाईल लूटने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया;
अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के फूलबाग थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज श्रमिकों को कट्टा दिखाकर नगदी एवं मोबाईल लूटने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी बालाराम ने बताया कि हिन्दवेयर कम्पनी के श्रमिक सुबह चार बजे काम से वापिस लौट रहे थे तब रामपुर पहाड़ी के पास शक्ति ठाकुर , राजूसिंह ,देवेन्द्र उर्फ खेड़ा ने कट्टा एवं लाटी चाकू दिखाकर श्रमिकों के माबाईल, रूपये छीन लिये । इसके लिये गठित पुलिस टीम ने नयागांव में एक स्थान पर छिप कर आरोपी देवेन्द्र उर्फ खेड़ा की संदिग्ध गतिविधि देख उसे दबोचा और उसके पास लोडेड कट्टा 315 बोर बरामद हुआ।
पुलिस आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने का का कानून के तहत मामला दर्ज कर पुछताछ की जा रही है। आरोपी ने श्रमिकों को लूटने की घटना को स्वीकार किया तथा लूटे हुए मोबाईल एवं रूपये इत्यादि बरामद कर लिये हैं।