फ्रांस के दो मंत्रियों को जान से मारने की धमकी

 फ्रांस के वित्त मंत्री ब्रुनो ली मैरी और लोक कार्य एवं लेखा मंत्री जराल्ड डारमानिन को जान से मारने की धमकी मिली है। स्थानीय मीडिया ने बुधवार को यह जानकारी दी;

Update: 2019-09-12 03:57 GMT

पेरिस। फ्रांस के वित्त मंत्री ब्रुनो ली मैरी और लोक कार्य एवं लेखा मंत्री जराल्ड डारमानिन को जान से मारने की धमकी मिली है। स्थानीय मीडिया ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बीएफएमटीवी ब्रॉडकास्टर के सूत्रों के अनुसार वित्त मंत्रालय को एक पत्र प्राप्त हुआ जिसमें तीन गोलियां थीं। पत्र में लिखा गया था कि दो गाेलियां ली मैरी के लिए और एक जराल्ड डारमानिन के लिए है। वित्त मंत्री ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज की है। उन्हें इसके पहले अगस्त में भी दो बार धमकी मिल चुकी हैं।

फिलहाल यह मालूम नहीं चल पाया है कि वित्त मंत्री धमकियां कौन दे रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News