सिविल इंजीनियर के परिवार खत्म करने की मिली धमकी

सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित एवीजे हाइट्स रविवार शाम 13 वीं मंजिल स्थित फ्लैट का दरवाजा;

Update: 2017-07-10 16:25 GMT

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित एवीजे हाइट्स रविवार शाम 13 वीं मंजिल स्थित फ्लैट का दरवाजा खुलवाकर एक बदमाश ने महिला को पिस्टल दिखाकर परिवार को खत्म करने की धमकी दी। 
महिला ने तुरंत गेट बंद कर शोर मचाया तो आरोपी भाग गया। घटना से पीड़ित परिवार व सोसायटी के लोगों में दहशत व गुस्से का माहौल है। लोग सोसायटी में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी की पहचान का प्रयास कर रहे हैं। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एवीजे हाईट्स सोसायटी निवासी प्रवीण कुमार ने बताया कि वह एक मोटर व्हीकल कंपनी में सहायक मैनेजर पद पर कार्यरत हैं।

वह परिवार समेत सोसायटी की 13 वीं मंजिल पर रहते हैं। रविवार शाम लगभग साढ़े चार बजे को उनकी पत्नी व बच्चे घर पर मौजूद थे। इसी दौरान एक अज्ञात आरोपी ने हलका दरवाजा खटखटाया। उनकी पत्नी ने गेट खोला तो आरोपी ने उनके फ्लैट नंबर बताकर पूछा कि क्या ये वही है, महिला ने हां कहा तो आरोपी ने कहा कि तुम्हारे पति मोटर व्हीकल कंपनी में जॉब करते हैं। महिला के हां कहते ही आरोपी ने पिस्टल तान दी और कहा कि वह उसके परिवार के चारों लोगों को मार देगा।

महिला ने तुरंत दरवाजा बंद कर लिया और शोर मचा दिया। प्रवीन का कहना है कि फ्लैट में दो दरवाजे हैं, इसके चलते उसकी पत्नी ने जाली वाला गेट नहीं खोला था। इससे आरोपी फ्लैट के भीतर नहीं घुस पाया था। आरोपी के भागने और लोगों के फ्लैट के बाहर जमा हो जाने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर पुलिस को सूचना दे दी गई। पुलिस ने मौका मुआयना किया और कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Tags:    

Similar News