रेलवे जंक्शन के फुट ओवर ब्रिज पर बम फेंकने की धमकी
मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के इटारसी रेलवे जंक्शन के फुट ओवर ब्रिज पर आज एक व्यक्ति द्वारा बम फेंकने की धमकी दी गयी, जिसके बाद से स्टेशन पर अलर्ट जारी किया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-16 12:12 GMT
होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के इटारसी रेलवे जंक्शन के फुट ओवर ब्रिज पर आज एक व्यक्ति द्वारा बम फेंकने की धमकी दी गयी, जिसके बाद से स्टेशन पर अलर्ट जारी किया गया है।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के डीआई हेतराम महावर ने बताया कि इटारसी रेल जंक्शन के फुट ओवर ब्रिज पर सुबह 10 बजे बम फेंकने की धमकी किसी महेश खटीक ने डायल 100 के भोपाल स्थित कंट्रोल रूम को फोन पर दी।
सूचना के बाद से स्टेशन पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। महावर ने बताया की सर्चिंग की जा रही है। काल किसने किया था यह भी ट्रेस किया जा रहा है। इटारसी रेल जंक्शन मध्यप्रदेश का प्रमुख जंक्शन है। यहां से रोजाना लगभग 250 ट्रेन निकलती हैं। जिसमें 80 हज़ार से सवा लाख यात्री स्टेशन से आवागमन करते हैं।