हथियारों के बल पर लाखों की चोरी

पिछले दिनों दिल्ली निवासी एक आर्किटेक्ट के साथ हुई लूटपाट की घटना को पुलिस अभी सुलझा;

Update: 2017-06-27 12:05 GMT

होडल। पिछले दिनों दिल्ली निवासी एक आर्किटेक्ट के साथ हुई लूटपाट की घटना को पुलिस अभी सुलझा भी नहीं सकी थी कि अब अज्ञात बदमाशों ने एक और आर्किटेक्ट के साथ इसी प्रकार की लूट की वारदात को अंजाम दे दिया है। अज्ञात बदमाश आर्किटेक्ट से हथियारों के बल पर क्रेडिट, डेबिट कार्ड, लेपटाप, मोबाइल, एटीएम व 50 हजार रुपए की नकदी लूटकर फरार हो गए।

घटना के बाद पीडित आर्किटेक्ट ने मामले की शिकायत थाना पुलिस को दी। बदमाशों द्वारा दी जा रही इस प्रकार लूटपाट की वारदातों से लोगों में दहशत व्याप्त है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज जांच शुरु कर दी है। घटना 7 जून की बताई गई है। मामले में जांच अधिकारी अख्तर हुसैन ने बताया कि ग्रेटर नोएडा निवासी हर्षित त्यागी आर्किटेक्ट के पास किसी का फोन आया कि उन्हें मकान का नक्शा बनवाना है।

बदमाशों ने नक्शा बनवाने का झांसा देकर हर्षित त्यागी आर्किटेक्ट को पुनहाना चौक के निकट बुला लिया,जहां से अज्ञात युवक उसे गांव सौनहद के जंगलों में ले गए। यहां बदमाश इसे काफी देर तक मोटरसाइकिल पर घुमाते रहे। इसी बीच बदमाशों ने हर्षित त्यागी के साथ मारपीट की और हथियारों के बल पर क्रेडिट, डेबिट कार्ड, लेपटाप, मोबाइल, एटीएम व 50 हजार रुपए की नकदी छीनकर उसे जंगल में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने आर्किटेक्ट के बयान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओंं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 

Tags:    

Similar News