कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को छोड़ा नहीं जायेगा: सुलखान

उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुलखान सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड करने वालों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जायेगा और पुलिस को काम करने की पूरी आजादी होगी;

Update: 2017-04-22 14:32 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुलखान सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड करने वालों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जायेगा और पुलिस को काम करने की पूरी आजादी होगी ।

सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद आज संवाददाताओं से कहा कि पुलिस बगैर किसी दबाव के अपना काम करेगी और कानून के साथ खिलवाड करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जायेगा । अपराधियों के खिलाफ निष्पक्षता से कार्रवाई की जायेगी ।

पुलिस की प्राथमिकताओं में जनता की सुरक्षा के साथ-साथ कानून व्यवस्था बिगाडने वालों को किसी भी हालत में नहीं छोडा जायेगा । पुलिस के अधिकारियों को जवानों को काम करने की पूरी आजादी मिलेगी । पुलिस जनता के हितों और अधिकारों का पूरा ख्याल रखेगी । उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि 100 प्रतिशत प्राथमिकी दर्ज की जाये ।

अधिकारियों का काम आंकडों से नहीं आंका जायेगा । जनता के प्रति पुलिस के आचरण और कार्यशैली में सुधार जरुरी है । गोरक्षा के नाम पर किसी को भी गुण्डागर्दी करने छूट की नहीं दी जायेगी ।

एंटी रोर्मियों स्क्वायड का काम किसी की जांच करना नहीं बल्कि छेडछाड करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करना है । पुलिस अपने दायरे में रहकर काम करेगी । पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश के सवाल पर कहा कि लगातार डयूटी करने से स्वास्थ्य पर बुरा असर पडता है और इस बात को ध्यान रखते ही डयूटी लगाई जायेगी ।

उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी को काम के बाद आराम मिलेगा तो उससे उसकी कार्यक्षमता बढेगी और उसका आचरण भी ठीक रहेगा । डयूटी के जो मानक तय हैं उसी अनुसार काम होगा । पुलिस को अपनी मनोवृति और व्यवहार में सुधारकर जनता का विश्वास प्राप्त करना होगा ।
 

Tags:    

Similar News