नियमों के पालन करने वालों को फूल देकर सम्मान किया गया
यातायात पुलिस द्वारा बुधवार को यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को फूल देकर उनका सम्मान किया;
By : एजेंसी
Update: 2020-10-22 07:49 GMT
जगदलपुर। यातायात पुलिस द्वारा बुधवार को यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को फूल देकर उनका सम्मान किया। वहीं नियमों की अनदेखी करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन ने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात पुलिस के द्वारा लगातार नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
वहीं यातायात नियमों का पूर्ण रूप से पालन करने वाले चालकों को विभाग द्वारा फूल देकर उनका उत्साहवर्धन किया जा रहा है। इसके साथ ही नियमों का पालन करने वाले चालकों को उनके आसपास रहने वाले अन्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का संदेश देने की अपील विभाग के द्वारा किया जा रहा है।