इस बार की दिवाली कमल वाली : शिवराज

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि प्रदेश का मतदाता जानता है कि प्रदेश को विकास की राह पर कमल ही ले जा सकता है और इस बार की दिवाली कमल वाली होगी।

Update: 2023-10-09 14:59 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि प्रदेश का मतदाता जानता है कि प्रदेश को विकास की राह पर कमल ही ले जा सकता है और इस बार की दिवाली कमल वाली होगी।

श्री चौहान ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, चुनाव की तारीख की घोषणा हो चुकी है।

मध्यप्रदेश की जनता का प्यार भाजपा को लगातार मिलता रहा है, एक बार फिर विकास की रफ्तार को बनाए रखना है। डबल इंजन की सरकार पर मध्यप्रदेश को भरोसा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश का मतदाता जागरूक है और जानता है कि मध्यप्रदेश को विकास की राह पर कमल का साथ ही ले जा सकता है, तो इस बार की दिवाली कमल वाली।
प्रदेश में आगामी 17 नवंबर को मतदान होगा, नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे। दिवाली 12 नवंबर को मनेगी।

Tags:    

Similar News