हरिद्वार सीट पर इस बार है त्रिकोणीय मुकाबला

 उत्तराखण्ड की सबसे ज्यादा चर्चित हरिद्वार सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी(बसपा), समाजवादी पार्टी (सपा) गठबन्धन के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है;

Update: 2019-03-26 18:19 GMT

हरिद्वार। उत्तराखण्ड की सबसे ज्यादा चर्चित हरिद्वार सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी(बसपा), समाजवादी पार्टी (सपा) गठबन्धन के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। 

भाजपा के निवर्तमान सांसद डा0 रमेश पोखरियाल निशंक को इस बार स्थानीय कांग्रेस प्रत्याशी अबंरीश कुमार और बसपा सपा गठबंधन के उम्मीदवार डा0 अंतरिक्ष सैनी से कड़ी चुनौती मिल रही है। 

कांग्रेस के उम्मीदवार अबंरीश कुमार पिछले 50 से भी अधिक वर्षो से हरिद्वार में सक्रिय रूप से राजनीति से जुड़े रहे है। भाजपा के रमेश पोखरियाल निशंक इस बार अपने जीत दोहराने की चुनौती है। 

समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राजेन्द्र बाडी ने वर्ष 2004 में हरिद्वार लोकसभा सीट चुनाव जीते थे। उस समय अंबरीश कुमार समाजवादी पार्टी के विधायक थे। 

हरिद्वार में हमेशा ऐसा संयोग रहा है कि पार्टियां बहारी लोगों को टिकट देती रही है।

बसपा के प्रत्याशी डा0 अंतरिक्ष सैनी यहां की जनता से बहुत ज्यादा रूबरू नहीं हुए है। परन्तु बसपा के परंपरागत वोटों के बल पर समाजवादी पार्टी के गठजोड़ के चलते त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। उत्तराखंड में 11 अप्रैल को मतदान होना है। 

Full View

Tags:    

Similar News