ये शादी हटकर है ; बेटी की शादी में मेहमानों को बटेगी संविधान की किताब

इस शादी में आने वाले मेहमानों और बारातियों को उपहार में संविधान की एक-एक कॉपी भेंट की जाएगी और संविधान बचाने का संकल्प भी दिलाया जाएगा। इतना ही नहीं शादी का कार्ड भी काफी चर्चा में है। कार्ड संविधान बचाने के संकल्प की थीम पर बना है।;

Update: 2023-02-04 04:59 GMT
गजेन्द्र इंगले
 
ग्वालियर: आजतक आपने ऐसी कई शादी समारोह के बारे में सुना होगा जो किसी न किसी अजीब गरीब व्यवस्था को लेकर चर्चाओ में रही। हमारे देश मे ज्यादातर सेलिब्रिटी की शादियां ही चर्चाओं में रहती हैं। अब एक कांग्रेस नेता की बेटी की शादी खूब सुर्खियां बटोर रही है। यह शादी संविधान बचाओं संकल्प के लिए चर्चा में है। इस शादी में आने वाले हर मेहमान को संविधान की एक प्रति उपहार में दी जाएगी। 
 
कभी बसपा सुप्रीमो कांशीराम के सहयोगी रहे फूलसिंह बरैया अब कांग्रेस नेता हैं और 5 फरवरी को उनकी बेटी निधि का विवाह समारोह ग्वालियर में होने जा रहा है। कांग्रेस नेता फूलसिंह बरैया की बेटी की शादी में आने वाले मेहमानों और बारातियों को उपहार में संविधान की एक-एक कॉपी भेंट की जाएगी। इतना ही नहीं शादी का कार्ड भी काफी चर्चा में है। कार्ड संविधान बचाने के संकल्प की थीम पर तैयार किया गया है। इसमें कई सन्देश लिखे हुए हैं। शादी समारोह में आने वाले मेहमानों को संविधान बचाने का संकल्प भी दिलाया जाएगा।
 
इस शादी में वर-वधू को आशीर्वाद देने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, दिग्विजय सिंह सहित प्रदेश के सैकड़ों नेता पहुंच रहे हैं। यह विवाह इसलिए भी खास है क्योंकि बिना मुहूर्त के 5 फरवरी को संत रविदास की जयंती उत्सव पर उनकी बेटी निधि और नीरज वर्मा एक दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार करेंगे। दूसरी ओर जो शादी के कार्ड बांटे जा रहे हैं उस कार्ड पर कोई धार्मिक चिन्ह या चित्र नही है बल्कि सबसे ऊपर संत रविदास, छत्रपति शाहू महाराज, भगवान वुद्ध , महात्मा फुले और बाबा साहब अंबेडकर और कांशीराम के चित्र है और आमंत्रण पत्र को संकल्प और संघर्ष पत्र के रूप में प्रस्तुत किया गया है, साथ ही कार्ड पर तीन संकल्प भी लिखे गए है।  पिछले वर्ष फूल सिंह बरैया ने आने बेटे की शादी भी बिना महूर्त 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले की जयंती पर की थी। उस शादी में भी संविधान की प्रति सभी मेहमानों को दी गयी थीं। 

Full View

Tags:    

Similar News