चोरों ने एटीएम काटकर 9 लाख रुपये लूटे

चोरों ने मंगलवार की सुबह यहां वजीराबाद के निकट एक निजी बैंक की ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) को गैस कटर से काटकर 9 लाख रुपये लूट लिए;

Update: 2018-05-08 23:11 GMT

गुरुग्राम। चोरों ने मंगलवार की सुबह यहां वजीराबाद के निकट एक निजी बैंक की ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) को गैस कटर से काटकर 9 लाख रुपये लूट लिए। इस घटना की जानकारी एटीएम की निगरानी करने वाली कंपनी के कार्यकारी देवेश कुमार के एटीएम बूथ पर तकनीकी गड़बड़ी ठीक करने के लिए जाने पर हुई।

कुमार ने पाया कि एटीएम का वाल्ट गैस कटर से काटा गया है और पूरी नकदी गायब है। पुलिस ने कहा कि चोरों ने बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया।

Full View

Tags:    

Similar News