12 सौ लीटर डीजल और देशी कट्टा सहित पकड़ाया चोर गिरोह
एसईसीएल की गेवरा-दीपका खदान से बड़े पैमाने पर डीजल चोरी करने वाले एक गिरोह को घेराबंदी कर क्राइम ब्रांच व पुलिस ने 1200 लीटर डीजल के साथ पकड़ा है....;
कोरबा-पाली । एसईसीएल की गेवरा-दीपका खदान से बड़े पैमाने पर डीजल चोरी करने वाले एक गिरोह को घेराबंदी कर क्राइम ब्रांच व पुलिस ने 1200 लीटर डीजल के साथ पकड़ा है। गिरोह के सरगना के पास से एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार पाली निवासी लाल सिंह पिता धनराज सिंह 35 वर्ष पिछले कई दिनों से अपने साथियों के साथ मिलकर एसईसीएल गेवरा एवं दीपका खदान से डीजल चोरी कर सोल्ड कैम्पर वाहन में परिवहन कर रहा था जिसकी शिकायत लगातार पुलिस को मिल रही थी।
पूर्व में लालसिंह के खिलाफ थाना दीपका में अपराध क्रमांक 0/2017 धारा 447, 379, 34 भादवि का मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा 3000 रूपये का इनाम घोषित किया गया है। 9 अप्रैल की दरमियानी रात क्राइम ब्रांच एवं पाली पुलिस को मखबिर से सूचना मिली थी कि लालसिंह कंवर अपने साथियों के साथ सफेद बालेरो कैम्पर वाहन में दीपका खदान से डीजल चोरी कर दीपका से बिलासपुर की ओर जा रहा है। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर बीओटी बेरियर पाली के पास बोलेरो वाहन को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
वाहन में लालसिंह पिता धनराज सिंह निवासी टावर मोहल्ला पाली, मो. सजीम पिता मो. हकीम 21 वर्ष निवासी महुआ थाना जिला वैशाली बिहार हाल मुकाम खुंटाघाट हरियाली ढाबा के सामने टायर दुकान थाना रतनपुर जिला बिलासपुर, मो. नौशाद पिता मो. तय्यूम 20 वर्ष, हरिपूजन पिता राम बड़ाई राम 30 वर्ष निवासी चिताबिसाव थाना अपोढ़ीगोला जिला रोहतास बिहार हाल मुकाम महाराज ढाबा रतनपुर सवार थे। पूछताछ में दीपका खदान से डीजल चोरी करना एवं खूंटाघाट व बिलासपुर में 35 लीटर डीजल को 1300 रूपये की दर पर बिक्री करना बताये। इनके कब्जे से 6 नीले रंग के बड़े ड्रम में रखे 700 लीटर डीजल एवं 15 जेरीकन में रखे 525 लीटर डीजल कीमती करीबन 77175 रूपये जप्त किया गया।
तलाशी के दौरान लाल सिंह के कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद किया गया। उसके विरूद्ध इस्तगाशा क्र. 3/2017 धारा 41(1-4) सीआरपीसी, 379 भादवि एवं लाल सिंह के विरूद्ध पृथक से अपराध क्र. 70/2017 धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही किया जाकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। न्यायालय में पेश कर सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।