थेरेसा मे को प्रधानमंत्री बने रहना चाहिए: एम्बर रुड

 ब्रिटेन के गृह सचिव एम्बर रुड ने कहा है कि पार्टी सम्मेलन में प्रधानमंत्री थेरेसा मे के भाषण के दौरान बार-बार गतिरोध पैदा किये जाने की घटनाओं के बावजूद उन्हें ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बने रहना चाहिए;

Update: 2017-10-06 16:24 GMT

लंदन।  ब्रिटेन के गृह सचिव एम्बर रुड ने कहा है कि पार्टी सम्मेलन में प्रधानमंत्री थेरेसा मे के भाषण के दौरान बार-बार गतिरोध पैदा किये जाने की घटनाओं के बावजूद उन्हें ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बने रहना चाहिए।

 रुड ने द टेलीग्राफ अखबार के लिए लेख लिखा है जिसका शीर्षक है, “थेरेसा मे प्रधानमंत्री रहेंगी और अपना काम करेंगी। ’’ उन्होंने कहा कि सरकार सुश्री मे के नेतृत्व में यूरोपीय संघ से ब्रिटेन को अलग करेंगी। रुड ने आज छपे अपने लेख में लिखा है, ‘‘उन्हें प्रधानमंत्री बने रहना चाहिए।

’’ उन्होंने कहा कि सुश्री मे के भाषणों के दौरान की पहुंचाये जा रहे गतिरोधों को झेलना सहज नहीं था। इसके बावजूद प्रधानमंत्री ने हिम्मत और अनुग्रह के साथ गतिराेध का सामना किया है।


Full View

Tags:    

Similar News