ब्रेक्सिट योजना पर थेरेसा मे को मिला मंत्रिमंडल का साथ​​​​​​​

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे और उनके मंत्रिमंडल में व्यापार हितैषी ब्रेक्सिट योजना पर सामूहिक सहमति बन गई;

Update: 2018-07-07 18:12 GMT

लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे और उनके मंत्रिमंडल में व्यापार हितैषी ब्रेक्सिट योजना पर सामूहिक सहमति बन गई है। ब्रिटिश मीडिया की रपट के अनुसार, शुक्रवार को एक अहम शिखर बैठक के आखिर में घोषित प्रस्ताव में यूरोपीय संघ के साथ निर्बाध और बिना जांच व शुल्क के वस्तुओं के व्यापार पर सहमति बनी। विनिर्माण कंपनियों को सबसे ज्यादा डर जांच व शुल्क को लेकर ही था।

ब्रिटिश नेता ने एक बयान में कहा कि वह जल्द ही यूरोपीय संघ के अधिकारियों के पास प्रस्ताव पेश करेंगी। मार्च 2019 में ब्रिटेन के ईयू छोड़ने से पहले दोनों पक्ष अक्टूबर में इस पर समझौता चाहते हैं। 

ब्रिटिश प्रधानमंत्री के प्रस्ताव में ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार क्षेत्र स्थापित करने की बात कही गई है, जिससे वस्तुओं और कृषि उत्पादों का सीमा पर बगैर विलंब के निर्बाध व्यापार हो सके। 

बीबीसी के अनुसार, ब्रिटेन को अपने सबसे बड़े निर्यात बाजार में निर्बाध पहुंच बनाने के बदले में वस्तुओं के संबंध में यूरोपीय संघ के नियम और कानूनों का पालन करना होगा। उसे यूरोपीय संघ की शीर्ष अदालत में भी सीमित भूमिका स्वीकार करनी होगी।

योजना के अनुसार, ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान करने वाले बैंकिंग व अन्य सेवा उद्योग की पैठ यूरोपीय संघ के बाजार में थोड़ी कम हो जाएगी।

Tags:    

Similar News