टीएमसी के गुंडों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी कि उनकी पीढ़ियां याद रखेंगी: योगी आदित्यनाथ

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बीच सियासी घमासान भी तेज है;

Update: 2021-04-04 12:50 GMT

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बीच सियासी घमासान भी तेज है। राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने के लिए एक-दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगा रही हैं तो वहीं बंगाल की जनता से लगातार नए नए चुनावी वादे भी किए जा रहे हैं। आज इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिम बंगाल में हैं और हुगली में उन्होंने चुनावी मंच से जनता को भी संबोधित किया। 

Thank you Khanakul, West Bengal for the affection. Watch my speech at the rally. https://t.co/m2VU8Vl2mO

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 4, 2021

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बंगाल की जनता से कहा हुगली में आरामबाग खेती क्षेत्र है, पिछले 10 वर्षों में यहां के किसानों ने आत्महत्या की है लेकिन दीदी यहां किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं देना चाहतीं। दीदी की सहानुभूति किसानों के साथ नहीं है,उनकी सहानुभूति TMC के गुंडों के साथ है। 

सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणणूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2 मई को यहां परिवर्तन होने वाला है। उन्होंने हुगली के खानाकुल में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2 मई को बीजेपी की सरकार बनने के बाद टीएमसी के गुंडों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करेंगे कि उनकी आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेगी। 

उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है, लेकिन कष्ट बंगाल में दीदी को हो रहा है। दीदी बौखला गई हैं। उन्होंने कहा बंगाल की धरती आध्यात्मिक है। यह धरती माकपा और टीएमसी के गुंडों का शिकार हो चुकी है। बीजेपी इस आराजकता और आतंक से मुक्ति दिलाने आई है।  

सीएम योगी ने कहा ममता दीदी की रुचि विकास में नहीं है और न ही उनकी सहानुभूति यहां के किसानों, युवाओं, महिलाओं के साथ है। उनकी सहानुभूति केवल गुंडागर्दी करने वालों के साथ है। ममता दीदी पहले BJP का विरोध करती थी और अब वो राम के विरोध में भी हो गई हैं। 

आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ पश्चिम बंगाल में चार जनसभाओं को संबोधित करने वाले  हैं और उनकी पहली जनसभा हुगली के खानाकुल में थी। 

Tags:    

Similar News