बैठक में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर सार्थक बातचीत हुई: केजरीवाल 

मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात करने आये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दोनों के बीच बैठक सार्थक रही है और मिलकर कदम उठाने पर सहमति बनी है।;

Update: 2017-11-15 17:12 GMT

चंडीगढ़।  प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात करने आये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दोनों के बीच बैठक सार्थक रही है और मिलकर कदम उठाने पर सहमति बनी है।

केजरीवाल ने खट्टर के साथ मुलाकात कर दिल्ली प्रदूषण के स्तर के चिंताजनक स्तर पर पहुंच जाने के मुद्दे पर बातचीत की। इस दौरान वाहनों तथा पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को लेकर व्यापक रूप से चर्चा हुई।

दोनों मुख्यमत्रियों ने बैठक के बाद एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में देश की राजधानी में प्रदूषण के बेहद गम्भीर स्तर पर पहुंचने पर चिंता व्यक्त की। केजरीवाल ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण को लेकर सार्थक बातचीत हुई है और कई उपायों पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के बीच इस समस्या से निपटने के लिये मिलजुल कर काम करने पर सहमति बनी है।

खट्टर और केजरीवाल ने कहा कि दोनों सरकारें नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल(एनजीटी) के सभी निर्देशों का पालन कर रही हैं और इस सम्बंध में अनेक कदम भी उठाये हैं। उन्होंने कहा कि दोनों सरकारें प्रदूषण नियंत्रण को लेकर आगे भी बातचीत जारी रखेंगी। 

 खट्टर ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है तथा यहां प्रदूषण कम करने पर और ज्यादा ध्यान देने तथा कदम उठाने की जरूरत है तथा सभी को इसमें सहयोग करना चाहिये। 

उन्हाेंने कहा कि राज्य प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने फसलों के अवशेष जलाने पर लगभग 1600 किसानों के खिलाफ कार्रवाई की है। लगभग 250 किसानों के खिलाफ मामले दर्ज किये गये हैं तथा लगभग 700 किसानों से जुर्माने के रूप में 18.65 लाख रुपये की राशि वसूली गई है।

उन्हाेंने कहा कि सरकार किसानों को प्रदूषण तथा पराली न जलाने के प्रति जागरूक भी कर रही है।  इससे पहले केजरीवाल दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर खट्टर से मुलाकात करने के लिये हवाई जहाज से यहां पहुंचे। उनके साथ पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन और पर्यावरण सचिव केशव चंद्र भी थे। हरियाणा की ओर से खट्टर के अलावा पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल तथा अन्य अधिकारी बातचीत के दौरान मौजूद रहे। 

 केजरीवाल ने अपनी इस मुलाकात को लेकर खट्टर को गत मंगलवार को पत्र लिखकर अवगत कराया था। उन्होंने हालांकि इस मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलने की इच्छा व्यक्त की थी लेकिन सिंह ने इसे औचित्यहीन बताते हुये मिलने से इन्कार कर दिया था। 
 

Tags:    

Similar News