महागठबंधन में सीटों को लेकर दिक्कत नहीं, रविवार को होगी घोषणा: कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा है कि बिहार में महागठबंधन मजबूत स्थिति में है तथा सीटों को लेकर कोई दिक्कत नहीं है और रविवार को सीटों के बंटवारे की घोषणा कर दी जाएगी;
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि बिहार में महागठबंधन मजबूत स्थिति में है तथा सीटों को लेकर कोई दिक्कत नहीं है और रविवार को सीटों के बंटवारे की घोषणा कर दी जाएगी।
कांग्रेस के बिहार के प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सभी दलों के बीच अच्छे से तालमेल चल रहा है। कहीं कोई दिक्कत नहीं है।
उन्होंने कहा कि दलों में टूटन की खबरें प्लांट करवाई जाती हैं जबकि किसी भी दल को सीटों के बंटवारे को लेकर कोई समस्या नहीं है।
उन्होंने कहा कि बुधवार को दोपहर 12 बजे से रात के साढ़े आठ बजे तक सभी दलों के प्रतनिधियों के बीच राज्य की 40 लोकसभा सीटों को लेकर यहां गहन विचार विमर्श हुआ।
सभी सीटों पर विचार किया गया कि किसको कैसे जीता जा सकता है। महागठबंधन के नेताओं ने इस बारे में गहनता से चर्चा की।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में सीटों के बंटवारे के बारे में 17 मार्च को घोषणा कर दी जाएगी। सभी दलों के नेताओं के बीच सीटों को लेकर अच्छी चर्चा हुई है और उन पर जीत हासिल करने की रणनीति पर भी विचार किया गया। इन सीटों को कैसे जीतना है उसके हिसाब से थोड़ा और बदलाव भी करना पड़ेगा, तो करेंगे।