बिहार में गठबंधन बदलने जैसी कोई बात नहीं : नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में फिर से गठबंधन बदले जाने की अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए आज कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है;

Update: 2023-03-11 22:08 GMT

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में फिर से गठबंधन बदले जाने की अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए आज कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है।
श्री कुमार ने राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर की उपस्थिति में शनिवार को अमर शहीद जुब्बा सहनी की पुण्यतिथि के अवसर पर मोईनुलहक स्टेडियम, राजेन्द्र नगर अवस्थित पार्क में अमर शहीद की आदकमद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान बिहार में गठबंधन बदलने की चल रही बात के सवाल पर सवालिया लहजे में कहा कि कहां गठबंधन बदलने की बात चल रही है। ऐसी कोई बात नहीं है। यह सब चिंता मत कीजिए।

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के रिश्तेदारों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के सवाल पर कहा कि जिनके यहां छापेमारी हो रही है वो लोग अपना जवाब दे रहे हैं। इन सब चीजों पर उन्होंने शुरू से लेकर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। कहीं पर कुछ होता है तो उस पर वह कुछ नहीं बोलते हैं। जिनके यहां अभी रेड हुआ है उनके यहां पांच साल पहले भी रेड हुआ था। अभी फिर से हमलोग एक साथ हो गये हैं तो फिर से रेड हो रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News