राजनीति में बेवजह के मुद्दों को उठाने का कोई मतलब नहीं : नारायण​​​​​​​

बिहार में सत्तारुढ़ जनता दल (युनाइटेड) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने यहां विपक्ष को बेवजह मुद्दों को उठाने पर नसीहत देते हुए कहा कि राजनीति तर्क और बहस से चलती है;

Update: 2018-11-21 22:37 GMT

पटना। बिहार में सत्तारुढ़ जनता दल (युनाइटेड) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने यहां विपक्ष को बेवजह मुद्दों को उठाने पर नसीहत देते हुए कहा कि राजनीति तर्क और बहस से चलती है। इसमें उन मुद्दों को उठाने का कोई मतलब नहीं है जो आम जनता से संबंधित नहीं हैं। पटना में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में सिंह ने आर्म्स एक्ट की आरोपी पूर्व मंत्री मंजू वर्मा को सरकार द्वारा संरक्षण दिए जाने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इस सरकार में कानून का लोगों में इतना भय है कि लोग अदालत में आत्मसमर्पण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कानून तोड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई की है। 

आर्म्स एक्ट की आरोपी पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने मंगलवार को अदालत में आत्मसमर्पण किया है। 

केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा द्वारा लगातार नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधने के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "हम कुशवाहा के किसी भी सवाल का जवाब देना जरूरी नहीं समझते हैं। रालोसपा नेता की तमाम बातों का भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव और लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बेहतर तरीके से जवाब दे दिया है।" 
 

Full View

Tags:    

Similar News