छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले सरकार का शराबबंदी लागू करने का कोई इरादा नहीं: अमर अग्रवाल

छत्तीसगढ़ के आबकारी और नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल ने आज साफ शब्दों में कहा कि चुनाव से पहले सरकार का शराबबंदी लागू करने का कोई इरादा नहीं है;

Update: 2018-06-04 17:33 GMT

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के आबकारी और नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल ने आज साफ शब्दों में कहा कि चुनाव से पहले सरकार का शराबबंदी लागू करने का कोई इरादा नहीं है।

राज्य अभिकरण की बैठक के बाद श्री अग्रवाल पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि सरकार शराब बिक्री पर नियंत्रण को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है, अभी की व्यवस्था दुरुस्त चल रही है। शराब के सरकारी करण के बाद इसमें लगाम लगा है।

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में अवैध शराब बिक्री और कोचिया बंदी है। दरअसल, राज्य में हर बार चुनावों से पहले सरकार शराब की कुछ दुकानों को बंद कर देती थी। क्षेत्रीय विरोध व राजस्व को ध्यान में रखते हुए शराब की दुकानों का सरकार चयन करती थी।

इस दौरान उन्होंने राज्य में विकास की अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन में मार्च 2017-2018 में छत्तीसगढ़ नंबर एक पर आया है। साल 2015-16 में छत्तीसगढ़ तीसरे स्थान पर था। 2016-17 दूसरे स्थान पर था। अभी 77 शहरों में मिशन का काम जारी है। 91 और निकाय में जल्द मिशन का कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 22 हजार स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) का गठन किया गया है। इसमें 2.54 लाख महिलाओं को जोड़ा गया है, जिसके जरिए उनको रोजगार मुहैया कराने के साथ ही स्वच्छता की भी जानकारी दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूहों को स्वच्छता से जोड़ने की पहल पहली बार की गई है। इसमें 50 हजार महिलाओं को ट्रेनिंग, 16 हजार को रोजगार और 40 हजार को प्रमाणपत्र मुहैया कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि शहरों को सुंदर भी बनाना है। कई गांव निकाय में शामिल नही होना चाहते हैं। हालांकि ऐसे गांव की संख्या कम हैं। उन्होंने बताया कि निकायों की आय बढ़ाने के लिए कई काम्पलेक्स बनाए गए थे। उन्हें दुरुस्त किया जाएगा। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के बारे में प्लानिंग बनाई गई है।

Full View

Tags:    

Similar News