धनतेरस पर जमकर हो रही खरीदारी दो दिन में 1500 करोड़ के व्यापार की संभावना

सोने-चांदी में धनतेरस पर 250 सौ करोड़ के व्यापार का अनुमान;

Update: 2022-10-22 18:39 GMT

नोएडा। 27 वर्षो बाद धनतेरस के शुभ योग दो दिन पड़ रहे है। कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के दिल्ली एनसीआर संयोजक सुशील कुमार जैन ने बताया देशभर में सोने और चांदी का कारोबार 15 हजार करोड़ रुपये को पार कर सकता है। ऑटोमोबाइल सेक्टर करीब 7 हजार करोड़ और बर्तनों के क्षेत्र में में करीब ढाई हजार करोड़ रुपये का व्यापार होने का अनुमान है। इसके अलावा अन्य कई सामान कंप्यूटर स्टेशनरी, बहीखाते, इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि को मिलकर धनतेरस के अवसर पर देश में 40 हजार करोड़ रुपये से ऊपर व्यवसाय होने के शुभ संकेत मिल रहे।

सुशील कुमार जैन ने कहा कि धनतेरस के दिन सिद्धि विनायक गणेश जी, धन की देवी श्री महालक्ष्मी और कुबेर की पूजा होती है। सोने-चांदी के जेवर, बर्तन, रसोई का सामान, बाहन, कपड़े, रेडिमेड गारमेंट्स बिजली का सामान आदि की जमकर खरीददारी की गई। इस मौके पर नोएडा में करीब 1500 करोड के व्यापार की संभावना है ।

जिसमे सोने-चांदी में 250 करोड़ तक का व्यापार संभव है । इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, एपलिऐनस्स , बिजली के उपकरण, मोबाइल वाशिंग मशीन कम्प्यूटर, मिठाई आदि का 700 करोड़ , ऑटोमोबाइल सेक्टर 100 करोड़ और बर्तनों के क्षेत्र में पचास करोड़ के व्यापार का अनुमान है । हाथ से बने सामान, मिट्टी के दिये आदि , स्टेशनरी, सजावट का सामान आदि पचास करोड़, फ़र्नीचर, मैट्रेस, पर्दे, बैड शीट आदि का 150 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है ।

Full View

Tags:    

Similar News