जज व बीमा अधिकारी के घर लाखों की चोरी
सरकंडा क्षेत्र में चोरों ने आतंक मचाते हुए एक जज और एलआईसी अधिकारी के सूने मकानों को निशाना बनाते हुए नकद समेत लाखों का जेवरात चोरी करके फरार हो गए
बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र में चोरों ने आतंक मचाते हुए एक जज और एलआईसी अधिकारी के सूने मकानों को निशाना बनाते हुए नकद समेत लाखों का जेवरात चोरी करके फरार हो गए। बताया जाता है कि दोनों अधिकारी घर में ताला लगाकर बाहर गए हुए हैं। बताया जाता है कि जज के बंगले से सिर्फ 12 हजार की चोरी होना बताया जा रहा है। थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ है।
सरकंडा थाना प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि नूतन चौक के पास स्थित सेंट कालोनी में रहने वाले एम रामा कृष्णन जो एलआईसी में अधिकारी हैं। एम रामा 16 दिसम्बर को घर में ताला लगाकर परिवार के साथ केरल गए हुए हैं। इसी बीच अज्ञात चोर गिरोह ने बीमा अधिकारियों के घर का कुंदा तोड़कर अंदर घुसे और सारे घर को खंगालते हुए आलमारी में रखे सोने-चांदी के सारे जेवरात चोरी कर फरार हो गए। आज सुबह पड़ोस में रहने वाले लोगों ने दरवाजे का कुंदा टूटा देखा और इसकी जानकारी बीमा अधिकारी के बड़े भाई एम श्रीनिवास को दी। वे सीधे घर पहुंचे जहां उन्होंने देखा कि कमरे के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था।
आलमारियां खुली हुई थी। वे तत्काल अपने छोटे भाई को चोरी की जानकारी देते हुए जेवरात के विषय में पूछा जहां उनके भाई ने बताया कि काफी संख्या में सोने चांदी के जेवरात घर में रखे हुए थे। एम श्रीनिवास उसके बाद सीधे थाना पहुंचे और चोरी की जानकारी पुलिस को दी। सरकंडा पुलिस धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लगी हुई है।
थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि नूतन कालोनी के जज बंगले में रहनी वाली जज श्रीमती श्रुति दुबे जो अपने परिवार के साथ बाहर गई हुई है। अज्ञात चोर गिरोह उनके घर का भी कुंदा उखाड़कर अंदर घुसे और चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
पड़ोस के लोगों ने सुबह देखा कि घर के दरवाजा का कुंदा उखड़ा हुआ है। इसकी जानकारी के लोग जज को दी। कुछ रिश्तेदार वहां आकर घर का मुआयना किया है। चोर 12 हजार की कीमती घड़ी चोरी करके ले गए हैं। ऐसी सूचना है फिलहाल मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं कराई गई है।