बैंक अधिकारी के घर लाखों की चोरी

सेक्टर-52 में सोमवार को दिनदहाड़े एक बैंक अधिकारी के घर लाखों की चोरी हो गई;

Update: 2017-04-18 11:39 GMT

नोएडा। सेक्टर-52 में सोमवार को दिनदहाड़े एक बैंक अधिकारी के घर लाखों की चोरी हो गई। बैंक अधिकारी की पत्नी एक स्कूल में अध्यापिका हैं। दोपहर वह घर वापस आईं तो उन्हें चोरी की वारदात का पता चला। उन्होंने कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस से चोरी की शिकायत की है। 

जानकारी के मुताबिक सेक्टर 52 ए ब्लाक मे प्रदीप कुमार शर्मा परिवार के साथ रहते हैं। वह दिल्ली स्थित यूनियन बैंक में अधिकारी हैं। जबकि उनकी पत्नी मंजू शर्मा समरविले स्कूल ग्रेटर नोएडा में पढ़ाती हैं। प्रदीप कुमार शर्मा बैंक के ऑडिट वर्क के लिए फिलहाल मथुरा गए हुए हैं। सोमवार सुबह मंजू शर्मा भी स्कूल में पढ़ाने गईं थी। दोपहर साढ़े तीन बजे जब वे वापस लौटी तो मकान का मेन गेट रूटीन की तरह बंद मिले। लेकिन जब वे पहली मंजिल पर अपने कमरे में पहुंची तो वहां ताला टूटा हुआ था। चोरों ने मकान की दीवार फांदकर उनके घर से 2 एलसीडी टीवी, लैपटॉप, स्पीकर, 22 हजार रुपए और कीमती कपड़े चोरी कर लिए थे। उनके नीचे वाले तल पर रहने वाले मकान मालिक के कमरे का ताला तोडकर भी कीमती सामान चोरी कर लिया गया। मंजू ने 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस बुलाई और घटना की शिकायत की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

Tags:    

Similar News