चेन्नई में ओवरसीज बैंक में चोरी
चेन्नई में इंडियन ओवरसीज बैंक की एक शाखा में नकदी और स्वर्ण आभूषणों की चोरी हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-26 21:26 GMT
चेन्नई। चेन्नई में इंडियन ओवरसीज बैंक की एक शाखा में नकदी और स्वर्ण आभूषणों की चोरी हो गई। पुलिस ने बताया कि रविवार को हुई चोरी का पता उस समय चला जब वीरूगम्बक्कम शाखा के कर्मचारियों ने सोमवार को परिसर में लॉकर के ताले टूटे हुए देखे।
ऐसा लग रहा था कि चोर खिड़की पर लगी लोहे की छड़ को गैस कटर से काटकर अंदर आए होंगे। उन्होंने गैस से दो लॉकर भी खोले। पुलिस ने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई गई है।
पुलिस बैंक के सुरक्षाकर्मी की तलाश कर रही है जो फिलहाल गायब है।