एचडीएफसी बैंक एटीएम में चोरी
गुजरात में भरूच के सी डिवीजन क्षेत्र में आज एचडीएफसी बैंक के एक एटीएम मशीन को चोरों ने काट कर उसमें रखे साढे दस लाख रुपये से अधिक राशि चोरी करके फरार हो गए;
अहमदाबाद। गुजरात में भरूच के सी डिवीजन क्षेत्र में आज एचडीएफसी बैंक के एक एटीएम मशीन को चोरों ने काट कर उसमें रखे साढे दस लाख रुपये से अधिक राशि चोरी करके फरार हो गए।
पुलिस निरीक्षक के. डी. राठोड ने बताया कि तड़के भोलाव इलाके में एचडीएफसी बैंक के एटीएम को गैस कटर से काट कर चोर उसमें रखे 10 लाख 82 हजार 100 रुपये नकद निकाल कर फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि चोरी करने आये तीन लोग थे। उनमें से दो लोगों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था।
हालांकि चोरी करने से पहले चोरों ने वहां लगे सुरक्षा अलार्म के तार काट दिए और सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया था।
सुरक्षा अलार्म लगा होने के कारण पिछले छह महीनों से वहां सुरक्षा कर्मी को नहीं लगाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।