नोएडा में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद के सेक्टर-49 थाना स्थित सलारपुर कॉलोनी में एक युवक ने मानसिक तनाव के चलते फांसी लगाकर जान दे दी;

Update: 2017-12-12 23:19 GMT

नोएडा (गौतमबुद्ध नगर)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद के सेक्टर-49 थाना स्थित सलारपुर कॉलोनी में एक युवक ने मानसिक तनाव के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सेक्टर-49 के थाना प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह ने मंगलवार को बताया, ‘‘सलारपुर कॉलोनी निवासी सतीश उर्फ ज्ञानेंद्र ने अपने घर के अंदर लगे लोहे के कुंडे से सोमवार देर शाम फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मानसिक तनाव के कारण सतीश को शराब पीने की आदत थी। इस बात को लेकर घरवालों से उसका झगड़ा हो गया था।’’

उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि उसने इसी कारण से आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News