वर्ष 2019 बीएसएफ के लिए चुनौतीपूर्ण रहा
सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) पंजाब फ्रंटियर के लिए वर्ष 2019 चुनौतीपूर्ण रहा।;
जालंधर। सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) पंजाब फ्रंटियर के लिए वर्ष 2019 चुनौतीपूर्ण रहा।
इस दौरान पंजाब की 553 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करते हुए सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ, हथियार और तस्करों को पकड़ा है।
बीएसएफ की ओर से बुधवार को जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार 2019 में पंजाब की सीमाओं पर 227.556 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी गई। इसके अतिरिक्त 12 हथियार, 17 पाकिस्तानी नागरिक, दो बंगलादेशी नागरिक और दो अन्य को पकड़ा गया। मानवता का परिचय देते हुए बीएसएफ ने सात पाकिस्तान नागरिकों को भी रेंजर्स के हवाले किया।
सीमावर्ती इलाकों में किसानों की सहायता के लिए बीएसएफ ने जय जवान जय किसान की भावना के तहत किसानों की सहायता और उनकी समस्यओं का हल करने के लिए कंपनी कमांडरों और उप महानिरीक्षक सतर के अधिकारियों ने बैठकें आयोजित कीं तथा मौका पर ही उनकी समस्याओं का हल किया। उनके लिए कई चिकित्स शिविरों, खेल मुकाबलों और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया।
पिछले साल के दौरान अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, कार्गिल विजय दिवस और जल शक्ति अभियान और स्वच्छ भारत अभियान भी चलाए गए।