गरूड़ और शक्ति से शहर को लगेंगे पंख
होंडा मोटर कॉर्प ने गौतमबुद्धनगर पुलिस को 50 दोपहिया वाहन शनिवार को दिए;
नोएडा। होंडा मोटर कॉर्प ने गौतमबुद्धनगर पुलिस को 50 दोपहिया वाहन शनिवार को दिए। यह वाहन सीएसआर पॉलिसी (निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व) के तहत शनिवार को जनपद पुलिस को मिले। इस मौके पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर उत्तर प्रदेश आनंद कुमार बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस मौके पर शहर में यातायात को व्यवस्थित करने में अहम भूमिका निभाने वाले एक किशोरी समेत सात लोगों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप जलाकर व गणेश वंदना के साथ हुई। विशिष्ट अतिथि सीआईओ व सीएसआर हेड होंडा मोटर कार्प विजय सेठी ने एडीजी लॉ ऑर्डर आनंद कुमार, एसएसपी गौतमबुद्ध नगर लव कुमार, आई जी मेरठ रेंज रामकुमार व डीएम बीएन सिंह, एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह व एसपीआरए सुनीति को गरूड़ व शक्ति की चाभी सौंपी। एडीजी लॉ एंड आनंद कुमार ने हरी झंडी रवाना किया।
गरुड़ में 30 हिरो एचिवर बाइक है। जबकि शक्ति के तहत 20 स्कूटी ड्यूट वीएक्स शामिल है। इस दौरान सात ट्रैफिक वॉलंटियर को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए शॉल व पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसएसपी लव कुमार ने बताया कि गरुड़ व शक्ति परियोजना के तहत जनता को सड़क दुर्घटना से बचाना, यातायात के प्रति जागरुक करना, चौराहों व अन्य स्थानों पर यातायात नियमों का पालन कराने के साथ साथ यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी प्रवर्तन की कार्रवाही करने के उद्देश्य जनता के सेवार्थ शुरू किया जा रहा है। 24 गरूड़ नोएडा व 6 ग्रेटर नोएडा में संचालित किए जाएगा।
ऐसे आया आईडिया
गौतमबुद्ध नगर में यूपी के अन्य जिलों के मुकाबले ट्रैफिक का दबाव ज्यादा है। क्योंकि, गौतमबुद्धनगर एनसीआर रिजन में आता है। यहां एमएनसी कंपनियां, शैक्षणिक संस्थान, औद्यिगक ईकायां हॉस्पिटल की संख्या ज्यादा है। जिससे यहां वाहनों का आवागमन ज्यादा है। इसके अलावा यमुना व लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे बनने के चलते वाहनों का दबाव और ज्यादा बढ़ गया है।
ऐसे काम करेगा गरूड़
प्रत्येक गरूड़ मोबाइल अपने अपने क्षेत्र में सुगम यातायात संचालन के उत्तरदायी होंगे। अपने क्षेत्र में पड़ने वाले चौकी, थाने, पीसीआर, लैपर्ड के साथ मिलकर आवश्यकता पड़ने पर काम करेंगे। अपने क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों की सहायता करेंगे, लाल बत्ती व नियमों का उल्लंघन करने पर वाहनों का चालान भी करेंगे। इन पर एचसीपी रैंक के पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे, जिन्हें चालान करने का भी अधिकार होगा। इसके अलावा आरडब्ल्यूए, स्कूल कॉलेज, इंडस्ट्रियल सेक्टर व एमएनसी कंपनियों के साथ मिलकर यातायात नियमों के प्रति जन जागरुकता अभियान में योगदान देंगे।
शक्ति करेगी यह काम
शक्ति (स्कूटी) पर महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी और शक्ति मोबाइल के कार्यक्षेत्र में महिलाओं के आवागमन के स्थान जैसे, व्यवसायिक, औद्योगिक प्रतिष्ठान, शिक्षण संस्थान, मॉल, मेट्रो स्टेशन व बाजारों आदि को शामिल किया गया है। ऐसे में कोई भी महिला या युवती बीने झिझके अपनी परेशानी शक्ति को बता सकती है।