मार डाले जाने के भय से कर दिया पूरे परिवार का कत्ल
घर के आंगन में सो रहे एक ही परिवार के 4 लोगों की धारदार हथियार से नृशंस हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है.......;
कोरबा। घर के आंगन में सो रहे एक ही परिवार के 4 लोगों की धारदार हथियार से नृशंस हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है। मृतक की पत्नी का आरोपी से अवैध संबंध पकड़े जाने के बाद हुए विवाद में आरोपी द्वारा अपनी मौत से बचने एक-एक कर चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक डी श्रवण ने पूरे मामले का खुलासा किया। 5 जून की शाम करीब 4 बजे पसान थाना क्षेत्र के ग्राम लोकड़हा के झिंझिबास मोहल्ला निवासी रामसिंह कुर्रे 30 वर्ष, उसकी पत्नी रामवती 28 वर्ष, पुत्री लीलावती 7 वर्ष, एवं पुत्र शिव शंकर 3 वर्ष का शव आंगन में खाट पर पड़ा हुआ ग्रामीणों ने देखा और सूचना पुलिस को दी। बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पुरूषोत्तम गौतम ने स्वयं घटनास्थल का मुआयना कर जांच की दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश दिये थे। एएसपी तारकेश्वर पटेल, दर्री सीएसपी सुखनंदन राठौर, यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक एसएस पटेल, सीआईटी की टीम ने गांव में रहकर हत्या से जुड़े तथ्यों को खंगाला। पहले जमीन विवाद को कारण माना जा रहा था जो निर्मूल साबित हुआ। विवेचना के दौरान यह ज्ञात हुआ कि 4 जून को रामसिंह के घर के पास अंतिम बार उसका मित्र शम्भू सिंह मरावी पिता जयराम सिंह 40 वर्ष देखा गया था और वह इस घटना के बाद से नजर नहीं आ रहा। शम्भू पर निगरानी रखी गई और 6 जून की शाम उसे दबोच लिया गया। शम्भू ने हत्या करना स्वीकार कर बताया कि रामसिंह उसके अवैध संबंध को जान गया था और अगर वह रामसिंह को नहीं मारता तो वह उसे मार देता। 4 जून की शाम 5 बजे वह रामसिंह के घर उसकी पत्नी के साथ था और आपत्तिजनक हालत में रामसिंह ने देख लिया। रामसिंह ने उसे मारने के लिए दौड़ाया और धमकी भी दी। इसके बाद रामसिंह का उसकी पत्नी के साथ घर में विवाद हुआ। रात करीब 9 बजे रामवती ने शम्भू को फोन कर बताया कि पति कि पति उसे परेशान कर रहा है तब शम्भू अपने घर से टंगिया लेकर रात लगभग 10 बजे रामसिंह के घर पहुंचा और आंगन में सो रहे रामसिंह के गले और सिर में प्रहार कर मार डाला। रामवती ने ही शम्भू को बताया कि बकरा बेचकर उसके पति ने अटैची में 5100 रूपये रखा है जिसे शम्भू ने निकाल लिया। रामवती ने उसके साथ घर जाने की जिद की तो उसे भी मार डाला। आवाज सुनकर जाग गये बच्चों की भी हत्या शम्भू ने कर दी और 5100 नगदी सहित रामवती का मोबाईल लेकर फरार हो गया।
पत्नी के साथ भागने के पहले पकड़ाया
एएसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि हत्या के बाद शम्भू सिंह फरार हो गया। उसने रास्ते में पड़ने वाले नदी में खून सने कपड़े और कुल्हाड़ी को धोया। पुलिस उसे गांव में तलाश रही थी पर वह नहीं मिला। उसकी निगरानी ग्रामीणों की मदद से कराई जाने लगी और जब 6 जून की रात सायकल से घर पहुंचा व अपनी पत्नी एवं दोनों बच्चों को लेकर भागने की तैयारी कर रहा था, तब ग्रामीणों की सूचना पर सीआईटी की टीम ने एएसआई कृष्ण कुमार धु्रव के नेतृत्व में धर दबोचा। उसकी निशानदेही पर कुल्हाड़ी, मोबाईल, नगदी बरामद किया गया है। गुत्थी को सुलझाने में यातायात प्रभारी एसएस पटेल, पसान टीआई केएस पैकरा एवं स्टाफ, सीआईटी के एएसआई धु्रव एवं स्टाफ का योगदान रहा और एसपी ने पूरे टीम को ईनाम देने की घोषणा की है। मामले में ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग पुलिस को प्राप्त हुआ।