हल्की बारिश से दिल्ली का मौसम हुआ खुशनुमा
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को हुयी हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-24 01:06 GMT
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को हुयी हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक, शाम 5.30 तक दो मिलीमीटर बारिश हुयी, जबकि आर्द्रता का स्तर 59 प्रतिशत रहा ।
राजधानी का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री दर्ज किया गया जो इस सीजन के औसत न्यूनतम तापमान से दो डिग्री कम है।
शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री तापमान रहने का अनुमान है और हल्की बारिश तथा बादल छाए रह सकते हैं।