ग्राम प्रधान को मारी गोली

उत्तर प्रदेश में आज़मगढ़ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने जीयनपुर कोठरा गावँ के प्रधान गुड्डू यादव को गोली मार दी

Update: 2017-07-13 17:34 GMT

आज़मगढ़। उत्तर प्रदेश में आज़मगढ़ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने जीयनपुर कोठरा गांव के प्रधान गुड्डू यादव को गोली मार दी ।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जीयनपुर कोठरा गांव के प्रधान श्री यादव कल आज रात करीब साढ़े नौ बजे अपने घर जा रहे थे ।

शहर कोतवाली क्षेत्र में हाफिजपुर चौराहे के पास पहले से ही घात लगाये बैठे बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए ।

उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में श्री यादव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन बाद में हालत गंभीर देखतेे हुए उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

पुलिस हमलावरों की तलाश में लगी है । हमले के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका ।

Tags:    

Similar News