भाजपा को केंद्र से हटाने का तृणमूल में है दम ममता

 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि केवल उनकी पार्टी के पास भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) को केंद्र की सत्ता से हटाने का दमखम है;

Update: 2019-04-07 02:40 GMT

बारोविसा (अलीपुरद्वार)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि केवल उनकी पार्टी के पास भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) को केंद्र की सत्ता से हटाने का दमखम है। 

सुश्री बनर्जी ने यहां एक चुनावी सभा में चेतावनी दी कि यदि भाजपा जीतती है तो देश की आजादी और लोगों की स्वतंत्रता खतरे में पड़ जाएगी। उन्होंने कहा,“इसके साथ ही धर्म की आजादी भी खतरे में होगी। क्या खाना है और क्या पहनना है, यह निर्धारित किया जाएगा। यह ऐसा होगा जैसे कि आपके सिर पर हिटलर के दादा को बैठा दिया गया हो।” 

असम में राष्ट्रीय नागरिकता पंजीकरण (एनआरसी) की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, “भाजपा असम में एनआरसी लागू किया जा रहा है। वे बंगालियों को छोड़ रहे हैं, यहां तक कि हिंदुओं को भी। बंगालियों काे छाेड़ना इतना आसान नहीं है। हम ऐसा नहीं होने देंगे।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिक संशोधन विधेयक के बारे में, वे कह रहे हैं कि वे छह साल के प्रवास के बाद नागरिकता देंगे। लेकिन उस दौरान परिवार क्या करेंगे? वे दिन-प्रतिदिन की आवश्यकताओं तक कैसे पहुंचेंगे?

टीएमसी प्रमुख ने कहा, “श्री मोदी ने चाय बागान खोलने का वादा किया था, लेकिन उन्हाेंने एक भी नहीं खोली। फिर भी वह (श्री मोदी) खुद को ‘चायवाला’ कहते हैं। चूंकि वह ऐसा करने में विफल रहे तो अब उन्होंने (श्री मोदी ने) पाला बदलते हुए खुद को ‘चाैकीदार’ कहना शुरु कर दिया है। लेकिन फिर भी श्री मोदी अपने मकसद में सफल नहीं होंगे। ”

सुश्री बनर्जी ने कहा,“यदि आप लोगों को बदलना चाहते हैं, तो आगे बढ़ें। यदि आप कर सकते हैं, तो मुझे पहले बदलें। 

अच्छे पुलिस अधिकारियों को बदल दिया गया है, लेकिन यह हमें प्रभावित नहीं करेगा।”

उन्होंने कहा,“हम भाजपा की धमकियों से नहीं घबराते। वे जितना हमें रोकने की कोशिश करेंगे हम उतना आगे बढ़ेंगे। याद रहे बंगाल रॉयल बंगाल शेर और विशालकाय हाथियों की भूमि है, जो धोखा और झूठ बोलने वालों को भगा सकता है।” 

उन्होंने कहा,“मैं केंद्रीय बलों का स्वागत करती हूं, लेकिन उन्हें उचित और सुचारू मतदान के लिए राज्य की सुरक्षा बलों के साथ काम करना होगा।”

मुख्यमंत्री ने कहा,“हम वन अधिकारों का सम्मान करते हैं। किसानों के क्रेडिट कार्ड पहले से ही जारी किए जा रहे हैं। किसानों की आय दोगुनी से अधिक है और बीमा तथा स्वास्थ्य सहित कई सुविधाएं उन्हें उपलब्ध कराई गई हैं।”

Full View

Tags:    

Similar News