सीसीटीवी में तोड़फोड़ कर फार्म हाउस में चोरी करने वाले को दबोचा

रबूपुरा रोड स्थित एक फार्म हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों में तोड़फोड़ कर सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने षुक्रवार को आरोपित को उसके घर से गिरफतार कर जेल भेजा है;

Update: 2023-01-07 04:28 GMT

जेवर। रबूपुरा रोड स्थित एक फार्म हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों में तोड़फोड़ कर सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने षुक्रवार को आरोपित को उसके घर से गिरफतार कर जेल भेजा है।

कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 7अक्टूबर 2022 को जेवर के मौहल्ला सल्लियान के रहने वाले संजय ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुये पुलिस को बताया कि रबूपुरा रोड पर गांव डुढेरा के समीप स्थित उसके फार्म हाउस से चोरों ने सीसीटीवी कैमरे क्षतिग्रस्त कर बिजली व सीसीटीवी के वायर चोरी कर लिये।

उन्होंने बताया कि षुक्रवार उपनिरीक्षक अविनाष कुमार मय पुलिस बल के गस्त कर रहे थे। उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर चोरी करने के आरोपित साहबनगर के रहने वाले फेफना उर्फ किषन को उसके घर से गिरफतार कर न्यायालय में पेष किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Full View

Tags:    

Similar News