आंगनबाड़ी केन्द्र का औचक कलेक्टर ने किया निरीक्षण

बेरला प्रवास के दौरान ग्राम रामपुर (भांड) स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र का जिलाधीश श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने आकस्मिक निरीक्षण करते हुये आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रामकुमारी वर्मा से बच्चों की उपस्थिती;

Update: 2019-09-05 16:24 GMT

बेमेतरा। बेरला प्रवास के दौरान ग्राम रामपुर (भांड) स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र का जिलाधीश श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने आकस्मिक निरीक्षण करते हुये आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रामकुमारी वर्मा से बच्चों की उपस्थिती, पूरक पोषण आहार, रेडी टू ईट के संबंध में जानकारी ली। 

उन्होंने कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, मछली पालन एवं जल संसाधन विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी लेते हुये शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ नागरिकों को पहुंचाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने शासन की सुराजी गांव योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा अउ बाड़ी के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में किए जा रहे प्रयासो की जानकारी ली।

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश कुमार सर्वे, परियोजना अधिकारी बी.आर.मोरे. अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दुर्गेश वर्मा, जनपद पंचायत के सीईओ शिशिर शर्मा, तहसीलदार अजय चन्द्रवंशी, नायब तहसीलदार पौरूष वेन्ताल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Full View

Tags:    

Similar News