सुप्रीम कोर्ट ने विमान में बीच की सीट बुक करने की अनुमति दे दी
उच्चतम न्यायालय ने विमानन कंपनियों को शुक्रवार को राहत प्रदान करते हुए बीच की सीटें भी बुक करने की अनुमति दे दी;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-26 22:20 GMT
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने विमानन कंपनियों को शुक्रवार को राहत प्रदान करते हुए बीच की सीटें भी बुक करने की अनुमति दे दी।
न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति बी आर गवई की अवकाशकालीन खंडपीठ ने एयर इंडिया पालय देवेन कनानी की याचिका खारिज कर दी। उन्होंने कोरोना महामारी के बावजूद बीच की सीटें बुक करने के बॉम्बे उच्च न्यायालय के निर्णय को शीष्र अदालत में चुनौती दी थी।
शीर्ष अदालत ने उच्च न्यायालय का आदेश बरकरार रखा।