24 घंटे से चल रहा त्यागी समाज का धरना हुआ खत्म
सेक्टर 93 बी की ओमेक्स सोसाइटी पर बीते 24 घंटे से लगातार जारी त्यागी समाज का धरना खत्म हो गया है;
नोएडा। सेक्टर 93 बी की ओमेक्स सोसाइटी पर बीते 24 घंटे से लगातार जारी त्यागी समाज का धरना खत्म हो गया है। सोसाइटी के लोगों ने मांगे राम त्यागी से बात की है। जिसके बाद उन्होंने कहा है की सोसाइटी बनवा देगी अनु त्यागी का टूटा हुआ मकान। वहीं दूसरी ओर अथॉरिटी का प्लानिंग डिपार्टमेंट और वर्क सर्कल भी आज दिन में पहुंचा ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी। अथॉरिटी के अधिकारियों ने सोसाइटी में पहुंचकर वहां का सर्वे किया है।
अथॉरिटी के लोग अपने साथ सोसाइटी का नक्शा लेकर पहुंचे थे जिसके हिसाब से सोसाइटी का सर्वे किया जा रहा था। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी उस नक्शे के जरिए अवैध निर्माण को चिन्हित कर रिपोर्ट तैयार करेंगे। नक्शे के आधार पर तैयार रिपोर्ट पर अपना अंतिम नोटिस नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी तैयार करेंगे और फिर सोसायटी के लोगों को भेजेंगे।
पिछले 2 दिनों से एक बार फिर से विवाद नहीं तूल पकड़ लिया था आज फिलहाल के धरना खत्म हो गया है और ताकि समाज के लोग अब सोसाइटी के बाहर से वापस लौट रहे हैं, लेकिन देखने वाली बात की होगी क्या अनु त्यागी के घर के सामने लगे पेड़ अथॉरिटी द्वारा हटाए जाएंगे या नहीं और साथ ही साथ सोसाइटी में किया गया हुआ है अतिक्रमण भी तोड़ा जाएगा या नहीं।