तीसरे सीजन के साथ नेटफ्लिक्स पर जारी रहेगी 'माइटी लिटिल भीम' की कहानी
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स 'माइटी लिटिल भीम' की कहानी को जारी रखना चाहती है और अगले दो सालों के लिए नेटफ्लिक्स इसके तीसरे सीजन और दो हॉलीडे स्पेशल के लिए काम कर रही है।;
नई दिल्ली । स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स 'माइटी लिटिल भीम' की कहानी को जारी रखना चाहती है और अगले दो सालों के लिए नेटफ्लिक्स इसके तीसरे सीजन और दो हॉलीडे स्पेशल के लिए काम कर रही है। 'माइटी लिटिल भीम' एक प्री-स्कूल स्पिन ऑफ है जो 'छोटा भीम' फ्रैंचाइजी पर आधारित है, यह भारत के सबसे प्रतिष्ठित और बच्चों के सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक है।
बच्चों के लिए नेटफ्लिक्स के पहले इंडियन एनिमेशन शो के रूप में इसे इस साल 12 अप्रैल को लॉन्च किया गया और देखते ही देखते यह दुनियाभर में हिट हो गई।
शो का दूसरा सीजन 30 अगस्त को लाइव हुआ और इसके लिए एक दीवाली स्पेशल भी आने वाली है। नेटफ्लिक्स इसके तीसरे सीजन पर काम कर रही है जिसमें 15 एपिसोड्स होने की उम्मीद है।
नेटफ्लिक्स में किड्स एंड फैमिली इंटरनेशनल ऑरिजिनल्स में कंटेंट के निदेशक अराम याकौबियन ने आईएएनएस को बताया, "हमने तीसरे सीजन के लिए बातचीत शुरू कर दी है और इसकी निर्माण प्रक्रिया पर काम जारी है और अगले दो सालों में दो और हॉलीडे स्पेशल के साथ हम एक दीवाली स्पेशल पर भी काम कर रहे हैं जो जल्द ही आने वाली है।"
उन्होंने आगे कहा, "हम 'माइटी लिटिल भीम' को स्क्रीन पर लाने के लिए वाकई में बेहद उत्साहित हैं क्योंकि यह एक ऐसा किरदार है जिसे बच्चों द्वारा विश्व स्तर पर पसंद किया जाता है, जो भारतीय कहानियों और एनिमेटेड सीरीज दोनों की स्वीकृति में वृद्धि को दर्शाता है।"
'माइटी लिटिल भीम' के दर्शक न केवल भारत में हैं बल्कि इसे ब्राजील, मेक्सिको, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका, नॉर्डिक्स और अफ्रीका में भी देखा जाता है।